मोहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कमिटी को जिला प्रशासन करेंगी पुरस्कृत

SHARE:

साहिबगंज: शहर के सभी मोहर्रम कमेटियों को सूचित किया जाता है कि मोहर्रम जुलूस के दौरान, जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। जहां जिस मोहर्रम कमेटी का ताजिया, सिपल सबसे आकर्षक, परंपरागत एवं भव्य होगा तथा जिस मोहर्रम कमेटी का अखाड़ा जुलूस सबसे बेहतर, अनुशासित और मर्यादित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, उन कमेटियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। जहां जिला प्रशासन ने सभी कमेटियों से अपेक्षा की है कि वे आयोजन के दौरान परंपराओं, अनुशासन एवं शांति व्यवस्था का पूर्ण पालन करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल से पश्चिम घाघीडीह को मिली सौगात, 93 लाख की लागत से बनेगी नई सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.05 किमी लंबी सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास ग्रामीणों में खुशी की लहर