विधायक संजीव सरदार ने मुक्तेश्वर धाम में सपरिवार की पूजा, हरिणा मेला को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

SHARE:

Jamshedpur : कोल्हान क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मुक्तेश्वर धाम, हरिणा में रविवार को रोजो संक्रांति के अवसर पर आयोजित मेले में पोटका विधायक संजीव सरदार अपने परिवार संग पहुंचे। विधायक ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सामाजिक सौहार्द की कामना की। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूजा के पश्चात विधायक ने मेला परिसर का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



सुरक्षा, सफाई और सुविधा व्यवस्था पर दिया ध्यान

विधायक संजीव सरदार ने मौके पर मौजूद डीएसपी संदीप भगत एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर मेला की सुरक्षा, जलापूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था और सफाई प्रबंधन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।



श्रद्धालुओं से की मुलाकात, सांस्कृतिक विरासत को बताया गौरव

मेला स्थल पर विधायक ने श्रद्धालुओं से भेंट कर उनका हालचाल जाना और मेला आयोजन को लेकर मिली सुविधाओं पर प्रतिक्रिया भी ली। उन्होंने कहा कि हरिणा मेला कोल्हान की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है और इसे और भव्य बनाने के लिए सरकार तथा प्रशासन मिलकर प्रयासरत हैं।

Leave a Comment