पोटका विधानसभा क्षेत्र के 15 पंचायतों में पानी की किल्लत
Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड के 15 पंचायतों में गर्मी के मौसम में हर साल पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, पोटका के विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को (JUSCO) के महाप्रबंधक से मुलाकात कर अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की मांग रखी।
विधायक निधि से दो टैंकर उपलब्ध, लेकिन जरूरत अधिक
विधायक संजीव सरदार ने अपने ज्ञापन में कहा कि मार्च से जून के बीच इन 15 पंचायतों में पानी की घोर किल्लत देखी जाती है। इस समस्या को हल करने के लिए उनके विधायक निधि से दो पेयजल टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कम से कम 6 अतिरिक्त टैंकरों की मांग की, ताकि क्षेत्र में पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके।
ये पंचायतें हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
गर्मी में जिन 15 पंचायतों में पानी की किल्लत सबसे अधिक होती है, वे इस प्रकार हैं:
किताडीह क्षेत्र: पश्चिम किताडीह, उत्तरी किताडीह, पूर्वी किताडीह
बागबेड़ा क्षेत्र: पश्चिमी बागबेड़ा, दक्षिणी बागबेड़ा, उत्तर पूर्व बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी
करनडीह एवं घाघीडीह क्षेत्र: दक्षिणी करनडीह, उत्तरी करनडीह, उत्तरी घाघीडीह, पूर्वी घाघीडीह, पश्चिम घाघीडीह, मध्य घाघीडीह
जल संकट पर झामुमो ने जुस्को से मांगी त्वरित कार्रवाई
झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने जुस्को के अधिकारियों से अनुरोध किया कि इन क्षेत्रों में जल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाए और जल्द से जल्द टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए। बैठक में पप्पू उपाध्याय, जगत मार्डी, मनोज नाहा, भगवान मार्डी समेत कई पार्टी नेता शामिल थे।