MLA Sameer Mohanty met the Education Minister : बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री से मिले विधायक समीर मोहंती, बहरागोड़ा विधानसभा के विकास पर हुई चर्चा

SHARE:

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में माननीय शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस बैठक में बहरागोड़ा विधानसभा के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

विधायक समीर मोहंती ने शिक्षा मंत्री के समक्ष क्षेत्र में शैक्षणिक अधोसंरचना के विस्तार, विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार जैसे अहम विषयों को रखा। उन्होंने क्षेत्र में नई शिक्षण योजनाओं को लागू करने और छात्रों के लिए अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जुगसलाई के विधायक श्री मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक श्री संजीव सरदार भी शामिल रहे। बैठक के दौरान जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें ग्रामीण विकास, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इन सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाया और आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक के नतीजों से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Comment