Jamshedpur : उलीडीह क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत और स्वास्थ्य प्रतिनिधि नीरज सिंह ने जवाहरनगर रोड नंबर 15, सहारा सिटी निवासी गोपाल यादव पर मारपीट, गाली-गलौज, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मानगो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया है कि विधायक श्री सरयू राय के क्षेत्र के प्रतिनिधि नीरज सिंह, संतोष भगत और अमित शर्मा सोलर एलईडी लगाने के सिलसिले में क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, तभी रास्ते में गोपाल यादव ने अपनी नीले रंग की ब्रेज़ा गाड़ी रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। उनके साथ मौजूद अन्य तीन लोगों ने खुद को कांग्रेस समर्थक बताया और सभी ने मिलकर हमला कर दिया। हमले के दौरान नीरज सिंह की गर्दन से सोने की चैन और पैंट की जेब से ₹15,000 नकद छीन लिए गए। जाते-जाते धमकी दी गई कि यदि पुलिस में शिकायत की गई तो जान से मार दिया जाएगा।

विधायक प्रतिनिधियों ने गोपाल यादव की लगातार बढ़ती बदसलूकी और विधायक श्री सरयू राय के खिलाफ अपशब्द कहने की प्रवृत्ति की भी शिकायत की है। उन्होंने थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जदयू और भाजपा कार्यकर्ता मानगो थाना पहुंचे और गोपाल यादव की दबंगई के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा वरिष्ठ नेत्री प्रीति सिन्हा, जदयू महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा, सुनिता सिंह, प्रभा सिंह, पप्पु सिंह, अमरेन्द्र पासवान, अफताब अहमद सिद्दीकी, निसार अहमद, भवानी सिंह, आकाश साह, भोला पाण्डेय, रजन राजपूत, मस्तान सिंह, पिंटु सिंह, राजेश श्रीवास्तव, वीर सिंह, प्रवीण सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, लखी गपूर, विक्की खान, लालु गौड़, दीपक गौड़, मुकेश कुमार, अभिनंदन सिंह, संतोष सिंह चौहान, विनय सिंह, चेतक सिंह और फिरोज खान सहित सैकड़ों भाजपा-जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
