Jamshedpur : राज्य के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा में जमशेदपुर प्रोफेशनल कॉलेज का मामला उठाया। बजट सत्र के पहले दिन उन्होंने सरकार से यह जानना चाहा कि इस संस्थान की पढ़ाई कब शुरू होगी। जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि यह प्रक्रिया अभी अधूरी है और फिलहाल कॉलेज शुरू नहीं किया जा सकता।
विधायक पूर्णिमा साहू ने इस जवाब पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार और भविष्य की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 में ही कॉलेज भवन का उद्घाटन हो गया था, लेकिन आधारभूत सुविधाओं के अभाव में आज तक कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी हैं।
पलायन को मजबूर होंगे युवा
विधायक साहू ने कहा कि सरकार की बेरुखी के कारण राज्य के युवा रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने सदन में सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की कि प्रोफेशनल कॉलेज की पढ़ाई शुरू करने की कोई निश्चित समय-सीमा तय है या नहीं।
सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल
विधायक ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार वास्तव में युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर होती, तो पांच वर्षों में कॉलेज को चालू कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के शुरू होने से क्षेत्र के युवक-युवतियों को कौशल विकास के साथ रोजगार के अवसर भी मिलते, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं
सरकार की ओर से जमशेदपुर प्रोफेशनल कॉलेज शुरू करने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया, जिससे विद्यार्थियों और अभिभावकों में निराशा है। विधायक साहू ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द कॉलेज की शुरुआत को लेकर ठोस योजना बनाए और इसे चालू करने की स्पष्ट समय-सीमा घोषित करे।
