Jamshedpur: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा की जनता की समस्याओं को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाने का ऐलान किया है। उन्होंने जल्द ही क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है। यह घोषणा उन्होंने बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान की, जहां प्रतिनिधियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।
विधानसभा में गूंजेंगे ये मुख्य मुद्दे
विधायक संजीव सरदार आगामी झारखंड विधानसभा सत्र में निम्नलिखित जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाएंगे:
बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का शीघ्र निष्पादन, जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा।
क्षेत्र में कचरा उठाव और साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार।
छात्राओं के लिए नए हाई स्कूल की स्थापना, जिससे शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी।
पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग।
जनता को समाधान की उम्मीद
संजीव सरदार ने स्पष्ट किया कि बागबेड़ा क्षेत्र की जनता के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए वे विधानसभा में मजबूती से आवाज उठाएंगे और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे।
बैठक में शामिल प्रमुख लोग
बैठक में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी सुधीर दुबे और वीरेंद्र यादव समेत कई स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बागबेड़ा की जनता को अब उम्मीद है कि विधायक के प्रयासों से उनके क्षेत्र में जलापूर्ति, शिक्षा, सड़क और स्वच्छता जैसी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।