
Patmda : बोड़ाम प्रखंड के कुईयानी गांव में पारंपरिक लोक आस्था से जुड़े दो दिवसीय वार्षिक चड़क मेला का आयोजन इस वर्ष भी सोलोआना कमेटी द्वारा धूमधाम से किया गया। शुक्रवार को पहले दिन पाट भोगता और शाम को जांगाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

शाम को महिलाओं ने दिनभर उपवास के बाद बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की मंगलकामना की। मन्नतें पूरी होने पर कई श्रद्धालु महिलाओं ने दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर तक की यात्रा की। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत पारंपरिक छऊ नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शनिवार को भोगता घूरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके लिए कमेटी द्वारा 5 खूंटे गाड़े गए थे। करीब 40 फीट ऊंचाई पर श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ रोमांचक करतब दिखाए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक मंगल कालिंदी ने मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि चड़क मेला भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था और जनसंस्कृति का प्रतीक है, जो लोगों को एकजुट करता है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद उठाने की अपील की। मौके पर मुख्य रूप से छुटुलाल हांसदा, काजल सिंह, विनय मंडल, रामु कुंभकार समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे।