कर्नाटक में दुर्घटना के शिकार प्रवासी मजदूर का पैर कटा, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

SHARE:

Jamshedpur : घाटशिला थाना क्षेत्र के कालचीति पंचायत के धोबनी निवासी प्रवासी मजदूर मुंशी टुडू (54) का कर्नाटक में हुए हादसे में दाहिना पैर कट गया। इस घटना के बाद उनके पिता बालकु टुडू और पुत्र ने जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू से मदद की अपील की।

पिता ने बताया कि मुंशी टुडू तीन माह पहले मजदूरी करने कर्नाटक गए थे। चौकीदार से मिली सूचना के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पुत्र की पहचान की, जिसमें उनका दाहिना पैर कटा हुआ दिखा।

बालकु टुडू ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण वह अपने बेटे को घर नहीं ला पा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी घाटशिला थाना को भी दी गई है। जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने आश्वासन दिया कि विस्तृत जानकारी जुटाकर प्रवासी मजदूर को घर लाने की पहल की जाएगी।

Leave a Comment