आज़ाद नगर में ‘माइक्रो हेल्पिंग सेंटर विद्यालय’ का उद्घाटन, शिक्षा को बताया समाज की प्रगति की कुंजी

SHARE:

Jamshedpur : आज़ाद नगर स्थित वारिस कॉलोनी में रविवार को ‘माइक्रो हेल्पिंग सेंटर विद्यालय’ का शुभारंभ वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के सदर डॉ. ताहिर हुसैन के हाथों हुआ। उन्होंने रिबन काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया और बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया।

उद्घाटन के अवसर पर डॉ. ताहिर हुसैन ने कहा कि “शिक्षा जीवन का सबसे अहम हिस्सा है। इसके बिना समाज और व्यक्ति दोनों की तरक्की संभव नहीं है।” उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विद्यालय समाज में शिक्षा की नई अलख जगाएगा।

इस मौके पर वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के सचिव मोहम्मद आसिफ, थानल ट्रस्ट के ज़ोनल हेड मोहम्मद शम्श तबरेज, विकी ओरॉंन (HFW MLC) तथा शिक्षिका निगार परवीन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन थानल ऑर्गनाइजेशन के सौजन्य से किया गया। आयोजन स्थल पर बच्चों और अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और विद्यालय की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें