महान मजदूर नेता माइकल जॉन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने रक्तदान शिविर में भी निभाई भागीदारी

SHARE:

Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा रविवार को महान मजदूर नेता स्वर्गीय माइकल जॉन की पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। यूनियन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, एच एस सैनी समेत अन्य पदाधिकारियों और कमेटी सदस्यों ने स्वर्गीय माइकल जॉन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बिष्टुपुर कब्रिस्तान में दी गई श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि के अवसर पर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल बिष्टुपुर स्थित कब्रिस्तान पहुंचा और माइकल जॉन की कब्र पर मोमबत्तियां जलाकर तथा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर यूनियन के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रमिकों का सच्चा हितैषी बताया।


रक्तदान शिविर में निभाई सहभागिता

इसी दिन स्व. प्रवीण सिंह की स्मृति में आदित्यपुर में आयोजित महा रक्तदान शिविर में भी टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। यूनियन पदाधिकारियों ने न सिर्फ शिविर में भाग लिया, बल्कि दर्जनों सदस्यों ने रक्तदान भी किया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक एवं पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने यूनियन प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और सेवा भावना की सराहना की।

स्वर्गीय माइकल जॉन की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम न केवल उनकी स्मृति को जीवित रखता है, बल्कि श्रमिक हितों के लिए उनके संघर्षों को प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत करता है। साथ ही रक्तदान शिविर में सहभागिता यूनियन की समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

Leave a Comment