MGM हॉस्पिटल की छत गिरने की घटना के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया दोबारा निरीक्षण घायलों को बेहतर इलाज का निर्देश
परिजनों को दिया भरोसा





जमशेदपुर। एमजीएम हॉस्पिटल में छत गिरने की गंभीर घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने देर रात अस्पताल का निरीक्षण किया और आज सुबह एक बार फिर मौके पर पहुंचे। उनके साथ पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी और पूर्व सांसद सुमन महतो भी मौजूद रहे।



मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर का दौरा कर क्षतिग्रस्त स्थान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल मरीजों को हर हाल में बेहतर और समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मरीजों की देखभाल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

पीड़ित परिवारों को सरकार का भरोसा

इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने घायलों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा,
“यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, लेकिन हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को हरसंभव सहायता मिले। दोषियों पर कार्रवाई होगी और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाएगी।”

घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने इस दिशा में जांच तेज करने की मांग की और कहा कि जनता की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]