जमशेदपुर, अगस्त 7:
सावन की हरियाली और उत्सव की उमंग के बीच एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक संस्थानों में दो दिवसीय “मेघा मल्हार महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। यह महोत्सव न केवल रचनात्मक गतिविधियों का संगम रहा, बल्कि विद्यार्थियों की कला, संस्कृति और आत्म-प्रस्तुतीकरण की प्रतिभा को मंच देने का भी सशक्त प्रयास साबित हुआ।कार्यक्रम की थीम सावन और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा से प्रेरित थी, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रमुख आयोजनों में शामिल रहे:
मेहंदी डिज़ाइन प्रतियोगिता , फेस मेकअप आर्ट , गीत गायन सांस्कृतिक नृत्य , रैंप वॉक (ग्रीन थीम पर आधारित) , रक्षाबंधन थीम पर रक्षासूत्र निर्माण , छात्रों द्वारा आभूषण निर्माण , छतरी सजावट प्रतियोगिता हर गतिविधि में छात्रों ने पूरे उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों ने सावन की भावना को अपने प्रदर्शन और प्रस्तुति में बख़ूबी जीवंत किया।आयोजन का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं था, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, टीम वर्क, कला कौशल और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना भी था। इस आयोजन ने उन्हें पारंपरिक भारतीय त्योहारों से जुड़ने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर प्रदान किया।
संस्थान के प्रबंधन और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल अकादमिक जीवन को संतुलन प्रदान करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास की ओर प्रेरित करते हैं।महोत्सव का समापन विजेताओं को पुरस्कृत कर और सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना के साथ हुआ।