Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान सोमवार को जवाहर नगर रोड नंबर 13ए स्थित बस्ती में पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उन्हें अपने घरों में भरे गंदे पानी और जाम पड़ी नालियों की दुर्दशा दिखाई।
बस्तीवासियों का कहना था कि जल निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण नालियों का गंदा पानी घरों में घुस चुका है। इस समस्या को कई बार नगर निगम तक पहुंचाया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। लोगों ने मांग की कि जब तक नई नालियों का निर्माण नहीं होगा, तब तक इस समस्या का स्थायी हल संभव नहीं है।

मौलाना अंसार खान ने दिया भरोसा
मौलाना अंसार खान ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी को इस मुद्दे से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले नालियों की सफाई कराई जाएगी और फिर नए नाले के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम जनता के मुद्दों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जल्द ही समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।