तालझारी: राजमहल प्रखंड क्षेत्र के प्र. योगीचक जयरामपुर उच्च विद्यालय सरकंडा की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के सम्मान में सोमवार को प्रतिभा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भू वैज्ञानिक सह मॉडल कॉलेज राजमहल के प्रधानाचार्य डॉ. रंजीत कुमार सिंह उपस्थित हुए। जहां स्कूल के छात्राओं ने स्वागत नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया है। इस अवसर पर श्री सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा छात्र जीवन का प्रथम सीढ़ी है जिससे वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होते है। वही भविष्य में वे अपने जीवन को किस ओर ले जाना चाहते हैं इसका यदि लक्ष्य अभी से तय कर कड़ी मेहनत करें तो निश्चय ही सफलता मिलेगी। वही कुछ छात्रों को कम अंक मिले होंगे वैसे छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है जहां वे आगे की पढ़ाई मेहनत से करें और इंटर मीडिएट की परीक्षा में अंकों में सुधार कर सकते हैं। जहां अंक कम है लेकिन आप अपना औरों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें यही आपकी पढ़ाई का मूल मंत्र होगा। वही वर्तमान समय प्रतियोगिता का है जहां उन्होंने छात्रों को मोबाईल से बचने की सलाह देते हुए कहा कि मोबाईल का उपयोग वीडियो या गेम के लिए न करें इससे न केवल आपका कीमती समय बर्बाद होगा बल्कि यह छात्रों के लिए घातक भी सिद्ध होते हैं। वही मोबाईल को पढ़ाई के लिए सीखने में उपयोग करें तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उधर समारोह का मंच संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार चौरसिया ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा 2025 में उनके विद्यालय से कुल 233 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे जहां इनमें से 209 छात्रों ने प्रथम और 24 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। जहां कुल 468 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप के साथ साथ जिला टॉप टेन की सूची में दसवें स्थान पर रहने वाले सुदीप कर्मकार तथा आलोक कर्मकार (दोनों ममेरा भाई) सहित स्कूल स्तर पर टॉप टेन रहे सभी छात्रों को मेडल और कप देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर उउवि मसकलैया, उउवि सरकंडा के प्रधानाध्यापक क्रमशः सुमित प्रकाश व हिमांशु झा, अभिभावक हरिदास मंडल, मधु कुमारी, वीना देवी, असलम अंसारी सहित अन्य थे।
