बाजार समिति में दुकानों के पट्टा नवीनीकरण पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति, सरकार से निर्णय पर पुनर्विचार की मांग

SHARE:

Jamshedpur : कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह द्वारा दुकानों और गोदामों के पट्टा नवीनीकरण के आदेश को लेकर व्यापारियों में असंतोष का माहौल बन गया है। इसी विषय पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में गुरुवार को एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चैंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने की।

बैठक में बड़ी संख्या में बाजार समिति से जुड़े व्यापारी उपस्थित रहे। अनिल मोदी ने कहा कि यह निर्देश ऐसे समय में जारी किया गया है जब मंडी में सड़क, पानी, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और अधिकांश दुकानें व गोदाम जर्जर अवस्था में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन परिस्थितियों में ग्यारह माह में नवीनीकरण का आदेश व्यापारियों के लिए अव्यावहारिक और मानसिक दबाव उत्पन्न करने वाला है।

बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक भालोटिया ने कहा कि पिछले 50–60 वर्षों से व्यापारी यहां व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन ऐसी अधिसूचना पहली बार आई है, जो बिना व्यापारी सहमति के लागू की गई है। उन्होंने सरकार से निर्णय की प्रतिलिपि साझा करने और पारदर्शी संवाद स्थापित करने की मांग की।

व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोई भी व्यापारी नवीनीकरण नहीं करवाएगा, जब तक कि सरकार इस विषय पर स्पष्ट दिशा-निर्देश और पारदर्शिता के साथ चर्चा नहीं करती। तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं विपणन बोर्ड के चेयरमैन से मिलेगा और व्यापारियों का पक्ष रखेगा।

बैठक में व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक विरोध दर्ज कराने की भी बात कही गई, यदि सरकार ने व्यापारियों के हितों की अनदेखी की।

बैठक में राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, पवन नरेडी समेत कई वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन भरत मकानी ने किया।

इस अवसर पर दिलीप अग्रवाल पप्पू, रौनक सिंह, कन्हैयालाल नरेडी, विजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, गणेश भालोटिया, मनोज कुमार अगीवाल, आशीष शर्मा, आनंद राव, पी. दिनेश, अरविन्द गुप्ता सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Comment