लाइनपार और रेलवे दुर्गा पूजा समिति की दुर्गा प्रतिमा का विधिवत विसर्जन

SHARE:

Manoharpur  : मनोहरपुर में शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गोत्सव का समापन शनिवार देर रात हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। परंपरा के अनुसार, लाइनपार दुर्गा पूजा समिति एवं रेलवे दुर्गा पूजा समिति की दुर्गा प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन कोयना नदी तट पर संपन्न किया गया।

विसर्जन से पहले, दुर्गा प्रतिमाओं की भव्य झांकी नगर भ्रमण के लिए निकाली गई, जिसमें गाजे-बाजे, डीजे की धुन और आतिशबाजी के बीच श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्वक भाग लिया। भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना करते हुए पारंपरिक ढंग से एक-दूसरे को लाल गुलाल लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।

शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान भक्तों ने भक्ति गीतों और डीजे की धुन पर नृत्य कर भक्तिमय वातावरण तैयार किया।

विसर्जन कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष भरत यादव, उपाध्यक्ष श्रवण यादव, सचिव रंजित यादव, सह सचिव सुशील सिंह, गौरव सिंह, उपकोषाध्यक्ष एम. कृष्णाराव, सह कोषाध्यक्ष पंकज यादव समेत सुजीत जायसवाल, राजेश सिंह, विजय साहु, मोतीलाल दास, सुबीर कुमार घोष, शिवकुमार प्रधान, प्रफुल भंज, अजय साहु और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन के दौरान भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला, जिससे मनोहरपुर का वातावरण पूरी तरह मां दुर्गा की भक्ति में रंग गया।

Leave a Comment