Manoharpur : मनोहरपुर के मीरमुहल्ला में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची आइजा पटाखा फोड़ते समय झुलस गई। जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर पटाखा फोड़ रही थी, तभी पटाखा अचानक फट गया और वह आग की चपेट में आ गई।
परिजनों ने तुरंत उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची को हल्की जलन की चोटें आई हैं और उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों की सुरक्षा और निगरानी पर विशेष ध्यान देने की अपील की है।
