अनुसूचित क्षेत्र में नगर निगम गठन के खिलाफ माझी बाबाओं की अहम बैठक, सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई का संकल्प

SHARE:

Jamshedpur : संयुक्त ग्राम सभा समिति के तत्वावधान में आज बालीगुमा स्थित माझी थान परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मानगो नगर निगम के असंवैधानिक गठन और प्रस्तावित चुनाव के विरोध में आयोजित की गई, जिसमें 12 मौजा के माझी बाबाओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बालीगुमा के माझी बाबा रमेश मूर्मू ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड नगर निगम अधिनियम 2011 के तहत अनुसूचित क्षेत्र में जबरन नगर निगम का गठन और चुनाव कराना संविधान के अनुच्छेद 244 और पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन है। माझी बाबाओं ने स्पष्ट किया कि यह आदिवासी समुदाय के संवैधानिक अधिकारों का खुला हनन है और इसके विरुद्ध वे सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।

बैठक में चेतावनी दी गई कि यदि झारखंड सरकार बिना पेसा कानून (PESA Act) के प्रावधानों को लागू किए बिना सामान्य कानूनों के तहत चुनाव थोपती है, तो इसके खिलाफ व्यापक उलगुलान (आंदोलन) छेड़ा जाएगा और सत्तारूढ़ गठबंधन दलों का सामाजिक-राजनैतिक बहिष्कार किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 दिनों के भीतर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। आज याचिका की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है।

बैठक में डिमना के माझी बाबा दीपक मूर्मू, कुमरूम के दुर्गा मूर्मू, गोड़गोड़ा के परानिक बाबा सनातन टूडू, दाईगूट्टू के बीरेन मूर्मू, बावनगोड़ा के राजेन्द्र सोरेन और तुरियाबेड़ा के सुनील हेम्ब्रम शामिल थे। बैठक पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था और संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए आदिवासी समाज की एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बनी।

Leave a Comment