झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के तत्वावधान में मंगलवार को मानगो स्थित एसबीएम हिंदी हाई स्कूल में एक भावभीनी शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में झारखंड राज्य के जनक और आदिवासी समाज के प्रखर नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई।
सभा की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा,
“दिशोम गुरु जब तक जीवित रहे, झारखंड के विकास, अधिकार और पहचान के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे।”
उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा,
“मानव जीवन को यदि किसी से प्रेरणा लेनी हो, तो वह जीवन शिबू सोरेन जी का होना चाहिए। उन्होंने पूरे जीवन को झारखंड के नाम समर्पित कर दिया।”
संघ के महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा,
“शिबू सोरेन एक विचारधारा नहीं बल्कि एक आंदोलन थे, जिन्होंने संसाधनों के अभाव में भी अपने लोगों के लिए अलग झारखंड राज्य का सपना साकार किया। उनका जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।”
इस शोक सभा में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें मोहम्मद ताहिर हुसैन, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, शिव प्रकाश शर्मा, उदय शंकर पाठक, डी.के. ठाकुर, कन्हैयालाल, समी अहमद सहित अन्य शिक्षक व समाजसेवी शामिल थे।
सभा का समापन दो मिनट के मौन और ‘दिशोम गुरु अमर रहें’ के नारे के साथ हुआ।