जमशेदपुर, 29 जुलाई 2025
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र से जुड़ी कई जनसमस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद आकिब जावेद को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
प्रमुख मांगें और समस्याएं:
अंसार खान ने बताया कि मानगो के विभिन्न इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, जिसके समाधान हेतु प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया, वे निम्नलिखित हैं:
पानी सप्लाई पाइपलाइन न होने की समस्या
वारिस कॉलोनी रोड नंबर 4 और क्रॉस रोड नंबर 4 में अब तक पानी सप्लाई की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है।
इस वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्ट्रीट लाइटें खराब, अंधेरे में लोग परेशान
वारिस कॉलोनी में लगभग 70 स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।
मानगो क्षेत्र की कुल स्ट्रीट लाइटों में से 60% खराब पड़ी हैं, जिससे बरसात के मौसम में अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
सड़क निर्माण की मांग
तैयब मस्जिद से लेकर पल तक लगभग 196 मीटर सड़क अभी तक कच्ची है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने इस सड़क को जल्द पक्की करने की मांग की है।
बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में बलूचिंग पाउडर और कचरा उठाव की मांग
बरसात के कारण कई घरों में पानी भर गया था, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका है।
वारिस कॉलोनी रोड नंबर 3 और 4 में कन्वर्ट (ड्रेनेज सिस्टम) भी टूट चुका है।
जवाहर नगर रोड नंबर 13 में नाली की सफाई तो हुई, लेकिन बाहर निकला कचरा अभी भी पड़ा हुआ है, जिसे उठाया जाना जरूरी है।
नगर निगम की त्वरित प्रतिक्रिया
सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद आकिब जावेद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि:
2 से 3 दिन के भीतर:
स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत,
बलूचिंग पाउडर का छिड़काव,
कचरा उठाव का कार्य कराया जाएगा।
पानी सप्लाई पाइपलाइन के विषय को PHED विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है, जिससे समाधान शीघ्र सुनिश्चित किया जा सके।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे कई स्थानीय पदाधिकारी
इस अवसर पर क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों और मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
मोहम्मद आबिद – वारिस पिया वेलफेयर कमेटी के सचिव
एन. हक़ – नायब सदर
इसरार खान – तैयबा मस्जिद सिक्योरिटी
मोहम्मद रफीक, शौकत अंसारी, आदिल खान, आरजू खान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए मुद्दे मानगो क्षेत्र के नागरिकों की जमीनी समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए हैं। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय लोगों की निगाहें अब परिणामों पर टिकी हैं।
