
Jamshedpur :मानगो फ्लाईओवर निर्माण में कथित अवरोध पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को घेरते हुए जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। दुबे ने कहा कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य विकास को गति देना है, परंतु सरयू राय राजनीति‑जनित प्रतिद्वंद्विता के कारण मानगो फ्लाईओवर को बाधित कर रहे हैं, जिससे पूरे जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था चरमराएगी।
“जनहित में बाधा दुर्भाग्यपूर्ण”
दुबे ने स्मरण दिलाया कि फ्लाईओवर की आधारशिला तत्कालीन मंत्री बन्ना गुप्ता ने रखी थी और उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया। कांग्रेस नेता के मुताबिक सरयू राय ने पहले टाटा स्टील की अनापत्ति पर प्रश्नचिन्ह लगाया, फिर NGT व पर्यावरण विभाग को पत्र भेजकर निर्माण रोकने की कोशिश की। अब जब काम शुरू हो चुका है, तो वे नई आपत्ति उठाकर निर्माण बंद कराने की ‘षड्यंत्र’ रच रहे हैं।
मुकदमे व आंदोलन की चेतावनी
जिलाध्यक्ष दुबे ने उपायुक्त से माँग की कि “सरकारी कार्य में बाधा” के तहत सरयू राय पर मामला दर्ज हो तथा भविष्य में काम बाधित न हो। चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और प्रशासन जिम्मेदार होगा।
धरने में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे
विरोध कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, मनोज झा, रेयाज खान, संजय सिंह आज़ाद सहित दर्जनों नेता‑कार्यकर्ता शामिल हुए और “फ्लाईओवर बनाओ—शहर बचाओ” के नारे लगाए।