मानगो बस स्टैंड के पास ट्रक और कार में भीषण टक्कर, कार क्षतिग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

SHARE:

जमशेदपुर, 11 अगस्त : रविवार देर रात लगभग 1:00 बजे मानगो बस स्टैंड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बड़े 16 चक्के वाले ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि कार के मालिक जगजीत सिंह बाल-बाल बच गए।

कैसे हुआ हादसा
जगजीत सिंह ने बताया कि वह रात करीब 1:00 बजे अपने कार्यालय से लौट रहे थे। मानगो बस स्टैंड के पास दो ट्रेलर गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी थीं, जिसके कारण उन्होंने अपनी कार की रफ्तार धीमी कर ली। तभी सामने से आ रहे एक 16 चक्के वाले ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
उन्होंने कहा, अच्छा हुआ मैंने हैंड ब्रेक लगा दिया था, वरना पता नहीं कितनी दूर तक घसीटा जाता। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैं सुरक्षित हूं।
जगजीत सिंह के अनुसार, गाड़ी रायपुर की है और सीमेंट लेकर हाता जा रही थी।

शिकायत दर्ज, मुआवजे पर अनिश्चितता
हादसे के बाद जगजीत सिंह ने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गाड़ी के मालिक मौके पर पहुंच चुके हैं, लेकिन अब तक मुआवजे को लेकर कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है।

ट्रक चालक का पक्ष
ट्रक ड्राइवर कमलेश्वर महतो ने अपने बयान में कहा कि वह अपने रास्ते जा रहे थे, तभी कार बाईं ओर से आकर ट्रक से टकरा गई। उनके अनुसार, यही कारण था कि यह दुर्घटना हुई। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही और सड़क किनारे ट्रेलर खड़े होने को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की पार्किंग और लापरवाही से कभी भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।