डिमना मेन रोड की जाम नाली बनी मुसीबत — मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के लोग 15 दिनों से घरों में कैद

SHARE:

जमशेदपुर: मानगो डिमना मेन रोड पर स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के निवासियों का जीवन इन दिनों नारकीय बन गया है। मुख्य सड़क की नाली बुरी तरह से जाम हो चुकी है, जिसके कारण गंदा पानी बेसमेंट और पार्किंग एरिया में धारा प्रवाह भर गया है। परिणामस्वरूप सोसाइटी के लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं।

पिछले पंद्रह दिनों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, वहीं बोरिंग में गंदे पानी के मिलावटी सप्लाई से डायरिया जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि स्थानीय महिलाएं मीडिया के सामने फफक कर रो पड़ीं।

पूजा अग्रवाल ने रोते हुए बताया — “बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, पानी बदबूदार है, घर से निकलना नामुमकिन हो गया है।”

स्थानीय निवासी संजय अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला, तो जन आंदोलन और सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा।

पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और नगर आयुक्त पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:

“नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मानगो को नरक बना दिया है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर प्रदर्शन तय है।”

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाली बने हुए वर्षों हो गए, लेकिन अब तक उसकी कभी सफाई नहीं हुई है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है।

🧍 विरोध जताने वालों में शामिल थे:

विकास सिंह, विश्वनाथ खत्री, संजय अग्रवाल, अरुण दत्ता, रीता दत्ता, शंकर अग्रवाल, गीता खत्री, देवाशीष मुखर्जी, उदयकांत नंदी, पिंटू पोद्दार, सज्जन कुमार अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रजत खत्री, नारायण गोप, मीता मुखर्जी, पूजा अग्रवाल, स्वेता खत्री, नीरज अग्रवाल सहित सभी सोसाइटी निवासी।

Leave a Comment

और पढ़ें