Aditypur : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अर्थ एंक्लेव अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक फ्लैट से महिला और पुरुष को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। दोनों को आरआईटी थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लैट संख्या 301 से कुछ लोगों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त अपार्टमेंट में पिछले कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई।
फिलहाल पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तथ्यों की पुष्टि में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अपार्टमेंट में बाहरी लोगों का आना-जाना लगातार बना रहता था, जिससे कई बार आशंका जताई गई थी।
आरआईटी पुलिस का कहना है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
