1 अक्टूबर से बदल जाएंगे कई नियम, रसोई से रेल यात्रा तक, हर जेब पर पड़ेगा असर

SHARE:

Jamshedpur : अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर घर के बजट और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा। रसोई गैस की कीमतों से लेकर रेल यात्रा के नियमों, पेंशन योजना की प्रक्रिया, यूपीआई ट्रांजैक्शन और बैंक की छुट्टियों तक – 1 अक्टूबर से लागू हो रहे ये बदलाव हर आम आदमी को प्रभावित करेंगे। आइए डालते हैं इन पांच अहम बदलावों पर एक नजर:

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव

1 अक्टूबर से 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन की संभावना है। जहां बीते महीनों में 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ, वहीं 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को संशोधित किए गए थे। इसके साथ ही ATF, CNG और PNG की कीमतों में भी फेरबदल संभव है, जो सीधे तौर पर आम आदमी की जेब पर असर डालेगा।

रेलवे टिकट बुकिंग में नया नियम

IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर तत्काल टिकट बुकिंग का नियम बदला जा रहा है। 1 अक्टूबर से तत्काल बुकिंग की शुरुआत के पहले 15 मिनट केवल उन यात्रियों के लिए होगी जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा है। PRS काउंटर से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पेंशन योजनाओं में आसान और पारदर्शी नियम

सरकारी पेंशन योजनाओं जैसे NPS, UPS, अटल पेंशन योजना (APY) और NPS Lite के तहत नए शुल्क लागू होंगे।

  • सरकारी कर्मचारियों को अब E-PRAN किट 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड 40 रुपये में मिलेगा।

  • सालाना मेंटेनेंस चार्ज 100 रुपये तय किया गया है।

  • APY और NPS Lite खातों में PRAN ओपनिंग और एनुअल मेंटेनेंस 15 रुपये में होंगे।

  • किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन पर अब कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

UPI यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव

PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स पर P2P (पीयर-टू-पीयर) ट्रांजैक्शन सुविधा कुछ यूजर्स के लिए बंद की जा सकती है। NPCI इस कदम को वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करने और धोखाधड़ी की घटनाएं रोकने के तौर पर देख रहा है।

बैंकों की छुट्टियों की भरमार

अक्टूबर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि पूरे महीने में कुल 21 छुट्टियां पड़ रही हैं। इनमें महात्मा गांधी जयंती, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा जैसी प्रमुख छुट्टियां शामिल हैं। साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी रहेगा।

Leave a Comment