Manoharpur: महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड के मेदासाई में जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के तत्वावधान में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीएम धीरज प्रसाद और बीपीएम नरेश कुम्हार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर बिनीता गुप्ता और रीना दास ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और आत्मनिर्भरता, समान अधिकार, तथा सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया। प्रशिक्षकों ने सत्र के दौरान घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, मानव तस्करी और लिंग भेदभाव जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि सामाजिक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाना ही सच्चे विकास का आधार है। कार्यशाला का मकसद है कि ग्रामीण महिलाएं अपनी भूमिका को समाज में सशक्तता के साथ निभाएं और परिवर्तन की अग्रदूत बनें।
