Mahashivratri Clash महाशिवरात्रि पर झारखंड के हजारीबाग और साहिबगंज में हिंसा भड़की। शिव मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

SHARE:

झारखंड :महाशिवरात्रि के मौके पर झारखंड के दो जिलों में हिंसा भड़क गई। हजारीबाग में सुबह जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

साहिबगंज में शिवलिंग क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज

हजारीबाग के बाद अब साहिबगंज से भी बवाल की खबर आई है। मोतीझरना रेलवे क्वार्टर के पास स्थित एक शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है।

मंदिर के पुजारी लखी ठाकुर के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

प्रशासन अलर्ट, शांति बनाए रखने की अपील

दो जिलों में हुई घटनाओं के बाद प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Comment

WhatsApp Group