जमशेदपुर: आज महासप्तमी के पावन अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सरायकेला विधायक आदरणीय चंपई सोरेन ने श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के रोड नंबर 13-14 स्थित भव्य पूजा पंडाल का द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के आयकर आयुक्त कन्हैया लाल कनक उपस्थित थे। स्वागत संबोधन पूजा समिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण राजू और संचालन स्वप्निल सिंह ने किया।
उद्घाटन के दौरान श्री चंपई सोरेन ने कॉलोनी वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व की गरिमा को लेकर विचार साझा किए।
कार्यक्रम में भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, चंचल गोस्वामी, बबलू सोरेन, सिमल सोरेन, लीलावती देवी, रिंकू राय, पंकज सिंह, अमित सिंह, अखिलेश चौरसिया, अखिलेश झा, दीपक शुक्ला, मंटू उपाध्याय, अजित, अंकित सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में भक्तों ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ माता दुर्गा के जयकारे लगाए और महासप्तमी का आनंद लिया।
