Mahakumbh :प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धा और आस्था की लहर ने नया इतिहास रच दिया है। माघ पूर्णिमा से पहले ही संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ को पार कर गई, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
श्रद्धालुओं का सैलाब, कुंभ नगरी में भक्तिमय माहौल
देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। कुंभ नगरी में भक्तिमय माहौल है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ है।
प्रयागराज जाने के लिए स्टेशनों पर भारी भीड़
महाकुंभ के इस ऐतिहासिक स्नान के लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं। प्रयागराज जाने के लिए पटना रेलवे स्टेशन, दिल्ली, वाराणसी, और अन्य प्रमुख शहरों में भी ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है।