‘मां तुझे सलाम’ संस्था ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, खासमहल स्कूल को गोद लेने की मांग

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur :  सामाजिक संस्था मां तुझे सलाम की दो सदस्यीय टीम ने जमशेदपुर के उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर खासमहल स्थित प्राथमिक विद्यालय को गोद लेने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जमशेदपुर प्रखंड परिसर में स्थित यह लगभग 50 साल पुराना स्कूल है, जहां गरीब और जरूरतमंद बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उनका भविष्य अधर में है।



संस्था ने उपायुक्त से अपील की है कि इस विद्यालय को गोद लेकर उसे विकसित किया जाए ताकि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

ज्ञापन में दो प्रमुख मांगें रखी गई हैं:

1. प्राथमिक विद्यालय खासमहल को माध्यमिक विद्यालय में शीघ्र रूपांतरण किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को अन्य पंचायतों में न जाना पड़े और मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।


2. तीन कमरों वाले नए भवन का निर्माण कराया जाए, क्योंकि वर्तमान भवन जर्जर हो चुका है और बारिश के दौरान पानी टपकने से पढ़ाई बाधित होती है।

इसके अलावा विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक की बहाली की भी मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान, नंदकिशोर ठाकुर, राजू सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]