जमशेदपुर : मां तुझे सलाम संस्था की टीम ने आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात कर उन्हें एक छह सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संस्था ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित कार्रवाई की अपील की। संस्था ने सबसे पहले विधवा, वृद्धा और विकलांग पेंशन को लेकर सुझाव दिया कि भारत और राज्य सरकार की ओर से जो ₹1000 प्रति माह पेंशन दी जा रही है, उसे बढ़ाकर कम से कम ₹2000 किया जाए, ताकि पेंशनधारी बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें।
इसके अलावा, ज्ञापन में सदर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है, साथ ही अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को भी सुधारने का आग्रह किया गया है। इसी तरह की मांग जमशेदपुर आर.इ.ओ ऑफिस में भी हाई मास्ट लाइट्स लगाने की की गई है, ताकि क्षेत्र की रात्रिकालीन सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। संस्था ने राज्य सरकार से यह भी आग्रह किया कि जैसे पहले लाल कार्ड में चीनी दी जाती थी, उसी तरह उसे फिर से लागू किया जाए, साथ ही मच्छरदानी की सुविधा भी दी जाए, जैसा कि अन्य राज्यों में है।

राशन कार्ड में परिवार के नाम जुड़ने के प्रक्रिया को लेकर संस्था ने कहा कि इस कार्य में कई लोग परेशान हैं, और उन्हें स्कूल/कॉलेज प्रमाणपत्र की आवश्यकता के बावजूद ऑनलाइन प्रक्रिया में रुकावट आ रही है। संस्था ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने और शीघ्रता से परिवार के नाम जोड़ने की अपील की।
अंत में, संस्था ने प्राथमिक विद्यालय खासमहल को भी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग की, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। ज्ञापन पर संस्था के सदस्य मोहम्मद अजहर खान और मुकेश झा ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि मंत्री जी इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा।