विद्यालय की स्थिति अत्यंत जर्जर, भवन निर्माण, माध्यमिक दर्जा और मूलभूत सुविधाओं की मांग
जमशेदपुर, 22 जुलाई 2025।
सामाजिक संगठन ‘मां तुझे सलाम‘ संस्था ने आज जमशेदपुर के उपायुक्त को एक महत्त्वपूर्ण ज्ञापन सौंपते हुए प्राथमिक विद्यालय खासमहलकी बदहाल स्थिति पर चिंता जताई है। ज्ञापन में संस्था ने प्रशासन से अविलंब ठोस कदम उठाने की मांग की है, जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि यह विद्यालय लगभग 50 वर्षों से संचालित है और जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के नजदीक होने के बावजूद शिक्षा के बुनियादी ढांचे से कोसों दूर है। भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है और कभी भी दुर्घटना घट सकती है। संस्था ने विद्यालय के नए भवन निर्माण की मांग के साथ-साथ इसे प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालय का दर्जा देने की भी अपील की है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बच्चों को न तो बैठने के लिए पर्याप्त टेबल–कुर्सी उपलब्ध हैं, न ही उनके खेलने के लिए कोई खेल सामग्री। इसके अलावा विद्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते की हालत भी दयनीय है। संस्था ने प्रखंड कार्यालय से विद्यालय तक पीसीसी सड़क निर्माण की मांग रखी है।एक अन्य गंभीर मुद्दा एफसीआई गोदाम से निकलने वाले भारी वाहनों का मार्ग भी रहा, जो वर्तमान में विद्यालय के पास से होकर गुजरता है। संस्था ने इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील बताते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके।
संस्था ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संस्था के सदस्य एवं खासमहल के स्थानीय निवासी धरना–प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। संस्था का कहना है कि “बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान के साथ नंदकिशोर ठाकुर, अरुण रजक, आशीष, कानू समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।