जमशेदपुर, अगस्त 2025
लॉयोला स्कूल, टेल्को ने एक बार फिर खेलों के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता साबित की है। CISCE रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक जीता और चार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए।
अंडर-14 वर्ग में कौशिकी कुमारी ने 42–46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया।
निशु उरांव (24–26 किलोग्राम), शान मुर्मू (38–40 किलोग्राम), और ईमोन मित्रा (44–46 किलोग्राम) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई।
अंडर-17 वर्ग में शंभवी मिश्रा (66–70 किलोग्राम) ने भी राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
अब ये पाँचों खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्कूल और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्कूल प्रबंधन ने सभी विजेताओं और उनके मार्गदर्शक कोच एवं शिक्षक कार्तिक को हार्दिक बधाई दी। प्रबंधन ने कहा—
“आपकी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रशिक्षण ने एक बार फिर लॉयोला टीम की श्रेष्ठता को साबित किया है। राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहें, यही हमारी शुभकामनाएँ हैं।“