लोयोला स्कूल टेल्को में क्लब इंस्टॉलेशन समारोह

SHARE:

जमशेदपुर। लोयोला स्कूल, टेल्को में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 हेतु क्लब इंस्टॉलेशन समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। सीनियर स्कूल हॉल में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से जिम्मेदारी का पदभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना और गायक समूह की प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती चरंजीत ओहसन, प्रशासक फादर जेरी, मार्गदर्शक फादर पायस, समन्वयक श्रीमती ज़ीनत एवं श्रीमती रेश्मा, तथा क्लब मॉडरेटर श्रीमती कोलीन ज़ेवियर सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

छात्र प्रतिनिधि अदिति राज ने स्वागत भाषण में नेतृत्व और सामूहिक प्रयास के महत्व को रेखांकित किया। मुख्य आकर्षण रहा 12 जीवंत क्लबों — आर्ट एवं क्राफ्ट, बायोलॉजी, कंप्यूटर, ओरैटरी, ड्रामेटिक, एंटरटेनमेंट, जीके, इंटरैक्ट, मैथ्स, प्रेस, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री, और ज्योति क्लब — के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण। शिक्षिका रेश्मा ने छात्रों को ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई, वहीं गणमान्य अतिथियों ने उन्हें बैज पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बोर्ड सदस्य निशित राय ने छात्रों को प्रेरक संदेश दिया और आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करने का आह्वान किया। वहीं प्रिंसिपल श्रीमती चरंजीत ओहसन ने दृढ़ संकल्प, टीमवर्क और एकता को सफलता की कुंजी बताते हुए क्लबों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का समापन आशा और उत्साह के साथ हुआ, जिसने विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत नई ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment