लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन का स्थापना समारोह, सेवा की एक नई शुरुआत

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन ने आज राम मंदिर में भव्य स्थापना समारोह आयोजित किया, जो नए नेतृत्व के आगमन और सामुदायिक सेवा के नए संकल्प का प्रतीक है। इस समारोह में कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें मुख्य अतिथि DG MJF लायन सीमा बाजपेयी, कैबिनेट सचिव लायन शुभम बाजपेयी, क्षेत्रीय अध्यक्ष MJF लायन नवनीत चौधरी, जोन अध्यक्ष PMJF लायन अशोक खंडेलवाल, पूर्व जिला गवर्नर और अन्य विशेष अतिथि विधायक सरयू राय और सामाजिक कार्यकर्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल थे।स्थापना समारोह का संचालन पीडीजी लायन राजीव रंजन ने किया। उन्होंने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के वैश्विक मिशन पर प्रकाश डालते हुए सनशाइन क्लब की समर्पित सेवा को सराहा।

पीडीजी MJF लायन कंचन सिंह ने नए निर्वाचित अधिकारियों का पद ग्रहण कराया:

  • पवन कुमार अग्रहरी को अध्यक्ष,
  • पियूष जैन को सचिव,
  • नॉर्बर्ट क्रिस्टी जोसेफ को कोषाध्यक्ष तथा नई कार्यकारिणी का गठन।

अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरी ने अपने संबोधन में इस वर्ष के लिए क्लब की योजनाओं का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भूख मिटाने और महिलाओं के सशक्तिकरण को मुख्य लक्ष्यों के रूप में बताया।उन्होंने कहा, “हम इस नए अध्याय की शुरुआत करते हुए लायंस सेवा की गौरवशाली परंपरा को जारी रखने का संकल्प लेते हैं। हम मिलकर जरूरतमंदों की जिंदगी में सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन, लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अंतर्गत, स्वास्थ्य शिविरों, शिक्षा सहायता, और पर्यावरण संरक्षण जैसे कई प्रभावशाली परियोजनाओं के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है।

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के बारे में


लायंस क्लब्स इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी सेवा संगठन है, जिसमें 200 से अधिक देशों व क्षेत्रों में 1.4 मिलियन से ज्यादा सदस्य सक्रिय हैं। यह संगठन स्वयंसेवी सेवा के माध्यम से समुदायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]