Jamshedpur : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322A के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने 1 से 7 अगस्त तक मनाए गए मातृ एवं शिशु देखभाल सप्ताह के अवसर पर “One District One Activity” पहल के तहत तीन जनसेवी प्रकल्पों का सफल आयोजन किया। इस वर्ष की थीम “स्वस्थ माताएं, सशक्त महिलाएं – उज्जवल भविष्य की नींव” के अनुरूप सभी गतिविधियों का उद्देश्य माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना और सहयोग प्रदान करना था।
प्रमुख सेवा प्रकल्पों की झलक:
🏥 1. नवजात शिशुओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (स्थान: बालीघुमा UPSC)
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा रानी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 7 नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
जांच के दौरान एक शिशु में पीलिया के लक्षण पाए गए, जिसे तत्परता के साथ डळड अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिविर में माताओं को नवजात की देखभाल संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
🤱 2. स्तनपान और पोषण पर जागरूकता सत्र (स्तनपान सप्ताह के अवसर पर)
इस विशेष सत्र में डॉ. सुषमा रानी ने 46 माताओं को स्तनपान के महत्व, सही पोषण, सफाई और देखभाल के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी।
सत्र के अंत में सभी माताओं को फल एवं बिस्किट वितरित किए गए, ताकि पोषण का संदेश व्यावहारिक रूप में भी पहुंचे।
🌾 3. पोषण जागरूकता एवं वितरण कार्यक्रम (स्थान: तुलियाबेड़ा गाँव)
ग्रामीण क्षेत्र में पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को समझाते हुए डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका सिंह ने 32 महिलाओं और बच्चों को पोषण पर जागरूक किया।
इसके साथ सोया बड़ी, बिस्किट व बच्चों के लिए हॉर्लिक्स का वितरण कर, पोषण की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन शालिनी सिन्हा ने कहा हमारा उद्देश्य समाज में महिला और बाल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। यह अभियान उसी दिशा में एक ठोस प्रयास है।”
क्लब सचिव लायन पुष्कर बाला ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों, डॉक्टरों और स्थानीय सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
यह आयोजन लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता को दर्शाता है। क्लब भविष्य में भी ऐसे सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जनहित में कार्य करता रहेगा।