घाटशिला में वज्रपात से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

SHARE:

Jamshedpur : थाना क्षेत्र के कालचिती पंचायत अंतर्गत बांधडीह गांव में शुक्रवार दोपहर वज्रपात से 25 वर्षीय युवक लाल सिंह की मौत हो गई। घटना करीब 3 बजे की है।

परिवार के अनुसार लाल सिंह अपनी पत्नी अनामी सिंह और मां बुधनी सिंह के साथ खेत में धान रोपाई कर रहे थे। अचानक तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी और लाल सिंह खेत में ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

लाल सिंह की असमय मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में वे ही एकमात्र कमाने वाले थे। पत्नी और 2 वर्ष की मासूम बेटी के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अब परिवार पर भारी बोझ बन गई है।

शनिवार 16 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीण भी परिवार की चिंता में जुटे हुए हैं।

Leave a Comment