एल बी एस यम कॉलेज में आजसू छात्र संघ की सदस्यता ग्रहण समारोह, सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जताया सुदेश महतो पर विश्वास

SHARE:

पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय ने किया संबोधन, सन्नी राव बने कार्यकारी अध्यक्ष

जमशेदपुर, 14 जुलाई 2025:
एल बी एस यम कॉलेज में आजसू छात्र संघ के बैनर तले सोमवार को एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आजसू पार्टी में सदस्यता ग्रहण की। समारोह का नेतृत्व आजसू छात्र नेता सोनू कुमार ने किया जबकि अध्यक्षता सन्नी राव ने संभाली।

पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय का संबोधन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय ने सभी नए सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने आजसू पार्टी की छात्र इकाई की नीतियों और सिद्धांतों से परिचित कराते हुए कहा,

“आज सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सुदेश महतो पर विश्वास जताया है और आजसू छात्र मोर्चा को मजबूत किया है। यह विश्वास हम सभी के लिए गर्व की बात है।”

दीपक पाण्डेय ने आश्वासन दिया कि अखिल झारखंड छात्र संघ की प्रदेश कमेटी छात्र हित में हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगी।

सन्नी राव बने कार्यकारी अध्यक्ष

एल बी एस यम कॉलेज टीम से सन्नी राव को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जो छात्र संघ के संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे।

कार्यक्रम में शामिल हुए छात्र-छात्राएं

कार्यक्रम में आजसू पार्टी में शामिल हुए अनेक छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से शामिल थे:
कन्हैया प्रसाद, सन्नी राव, सोनू कुमार, सूरज कुमार, आकाश कुमार, श्रावक पाण्डेय, नीरज कुमार, सुजीत पात्रों, ममता हांसदा, सबिता मुर्मू, ईशा कुमारी, सना परवीन, अनुष्का लहा, बिंदिया बास्कें, चंपा टुडू, चंदन सरदार, रवि हांसदा, पायल कुमारी, सीमा सरदार, पूजा गौर, अंजली प्रसाद, जिया कुमारी आदि।