लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थापना दिवस पर हुआ पूजा-अर्चना और महाभोग का आयोजन, जीर्णोद्धार कार्य को लेकर भावुक हुए पदाधिकारी

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर के केबुल टाउन स्थित प्रसिद्ध बिरला मंदिर, जिसे अब लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से जाना जाता है, में आज स्थापना दिवस पूरे विधि-विधान और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस मंदिर का **जीर्णोद्धार और मूर्ति स्थापना का कार्य ठीक एक वर्ष पूर्व, 7 जुलाई 2024 को स्थानीय विधायक श्री सरयू राय के सहयोग से प्रारंभ हुआ था।

मंदिर के पदाधिकारी विकास सिंह ने जानकारी दी कि वर्षों से उपेक्षित यह मंदिर अब फिर से आस्था का केंद्र बन रहा है। उन्होंने बताया कि “यह मंदिर करीब 30 वर्षों से जर्जर अवस्था में था। इसका संकल्प माननीय विधायक सरयू राय जी ने लिया और उनके प्रयासों से एक वर्ष पहले मूर्ति स्थापना एवं जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत हुई।”

हालांकि विधायक सरयू राय इस वर्ष के स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित नहीं रह सके, लेकिन मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय श्रद्धालु पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को संपन्न कर रहे हैं।

आज मंदिर में पूजा-अर्चना, हवन और महाभोग का आयोजन किया गया। सायंकाल में महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ देखी गई और वातावरण श्रद्धा व भक्ति से परिपूर्ण रहा।

विकास सिंह ने बताया कि “मंदिर का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इसे पूरी तरह भव्य रूप देने में अभी एक वर्ष से अधिक का समय लग सकता है, लेकिन कार्य की गति निरंतर बनी हुई है।”

स्थानीय जनता एवं मंदिर समिति द्वारा यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें