कुकड़ू हाट शहीद जवानों को तिरुलडीह थाना परिसर में दी गई श्रद्धांजलि

SHARE:

Saraikela : शनिवार को तिरुलडीह थाना परिसर में कुकड़ू हाट नक्सली हमले में शहीद हुए पांच पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार सहित सभी पुलिसकर्मियों ने नम आंखों से शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।



कुकरू हाट हमला : एक दर्दनाक स्मृति

ज्ञात हो कि 14 जून 2019 को कुकड़ू साप्ताहिक हाट में गश्ती पर तैनात पुलिस जवान कोल्ड ड्रिंक पीने के दौरान नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले का शिकार हो गए थे। इस नृशंस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे।
शहीद जवानों में शामिल हैं:

एएसआई गोवर्धन पासवान

एएसआई मनोधन हांसदा

आरक्षी धनेश्वर महतो

आरक्षी डिब्रू पूर्ति

आरक्षी युधिष्ठिर महुला


इस घटना में वाहन चालक सुखलाल कुदादा ने साहसिकता दिखाते हुए जंगल का सहारा लेकर अपनी जान बचाई थी।



थाना प्रभारी बोले – कभी नहीं भूले जाएंगे शहीद

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा, “शहीद जवानों की वीरगाथा और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे राज्य और देश की सुरक्षा के लिए बलिदान हुए हैं। पुलिस विभाग उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।”



शहीदों के परिजनों के लिए संवेदना और समर्थन का संकल्प

इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने शहीदों के परिजनों को हर परिस्थिति में सहयोग देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सम्मान में यह श्रद्धांजलि सभा सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Leave a Comment