कोल्हान विश्वविद्यालय ने यूजी प्रथम सेमेस्टर नामांकन की तिथि बढ़ाई, अब 17 जुलाई तक कर सकते हैं नामांकन

SHARE:

भारी बारिश, बैंक अवकाश और दस्तावेज़ी दिक्कतों को देखते हुए कुलपति ने लिया छात्रहित में फैसला

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय (के यू) के अंतर्गत चल रहे यूजी (स्नातक) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-28 के नामांकन की प्रक्रिया में छात्रों को आ रही विभिन्न परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहली चयन सूची से नामांकन की अंतिम तिथि को 17 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है।इस निर्णय से उन हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो पिछले कुछ दिनों से मौसम और तकनीकी अड़चनों के कारण समय पर नामांकन नहीं कर पा रहे थे।

बारिश, बैंक अवकाश और दस्तावेज़ी अड़चनों ने बढ़ाई छात्रों की मुश्किलें

पिछले सप्ताह पूर्वी झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन बाधित रहा। इसके साथ ही तीन दिन तक बैंकों में अवकाश रहने की वजह से भी छात्रों को नामांकन शुल्क जमा करने में परेशानी हुई।इसके अलावा, एबीसी आईडी जनरेट करने में तकनीकी अड़चनें और कई स्कूलों द्वारा स्कूल परित्याग प्रमाण पत्र (SLC/TC) समय पर जारी नहीं करने के कारण भी छात्र-छात्राओं के सामने नामांकन प्रक्रिया पूरी करना कठिन हो गया था।

कुलपति ने छात्र संगठनों और प्राचार्यों के अनुरोध पर लिया निर्णय

विश्वविद्यालय प्रशासन को जब इस संबंध में कई महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्र संगठनों द्वारा अनुरोध प्राप्त हुआ, तो कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।
डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव की सलाह पर छात्र हित में तिथि विस्तार को मंजूरी दी गई।विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 17 जुलाई तक छात्र संबंधित महाविद्यालयों में दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

छात्रों से अपील: अंतिम तिथि से पूर्व नामांकन सुनिश्चित करें

कोल्हान विश्वविद्यालय ने छात्रों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि आगे की शैक्षणिक गतिविधियों में कोई व्यवधान न आए।