Jamshedpur: गोलमुरी स्थित केरल समाजम मॉडल स्कूल (KSMS) के छात्रों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया है। अनुशासन, मेहनत और उत्कृष्ट खेल भावना के साथ छात्रों ने सीआईएससीई (CISCE) राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहराया।
कक्षा 10 ‘E’ के शुभ अग्रहरी ने तमिलनाडु में आयोजित CISCE National Taekwondo Tournament 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित किया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
वहीं कक्षा 7 ‘E’ के के. आदि नारायण ने हैदराबाद में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित 17वीं मिनी (अंडर-12) नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल कर झारखंड का मान बढ़ाया।
इसी क्रम में KSMS हैंडबॉल टीम ने भी CISCE National Handball Tournament 2025 (26 से 28 सितंबर, सेंट जूड्स स्कूल, गोरखपुर) में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
अनीक दत्ता – कक्षा 10 ‘E’
अफ़ानुद्दीन नियाज़ – कक्षा 10 ‘A’
चिराग किशोर – कक्षा 9 ‘E1’
अनस अख्तर – कक्षा 9 ‘D’
जसकरण सिंह खेहरा – कक्षा 9 ‘E1’
युवराज सिंह – कक्षा 9 ‘C’
रेहान मोहम्मद – कक्षा 8 ‘C’
विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों और विजेताओं को उनकी अद्भुत सफलता पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ KSMS की उस शिक्षा नीति का प्रतिबिंब हैं जो अकादमिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देती है।
