Jamshedpur : केरला समाजम मॉडल स्कूल (KSMS) में 29 और 30 अगस्त को वार्षिक इंटर स्कूल फेस्ट KSMS FIESTA 2K25 का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन ने जमशेदपुर के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का एक अनोखा मंच प्रदान किया।
फेस्ट का उद्घाटन ट्रस्टी श्री टी.के. सुुकुमारन, प्राचार्या श्रीमती नंदिनी शुक्ला, उप-प्राचार्यगण श्री ए.एल. अब्राहम, श्रीमती रीना बनर्जी, श्रीमती सुजाता सिंह और एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती शालिनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
कुल 18 स्कूलों ने 12 प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें क्विज़, नृत्य नाटिका, बैंड, लाइव रिपोर्टिंग, विज्ञापन, लैब एक्सपेरिमेंट्स, डांस, रैंप वॉक, क्रिएटिविटी वॉर और डीजे वॉर जैसी रोचक स्पर्धाएं शामिल थीं।
विजेता स्कूल और प्रतियोगिता परिणाम:
रीवाइंड एंड रिकॉल – हिल टॉप
एलीगेंस एक्सट्रावगांज़ा – हिल टॉप
एली रिदम्स – विद्या भारती चिन्मया विद्यालय
गाला ग्लिट्ज़ – जुस्को स्कूल साउथ पार्क
वॉर ऑफ डीजे – विद्या भारती चिन्मया विद्यालय
रिलॉन्च 2.O – सेंट मैरीज़ इंग्लिश स्कूल
लैब वॉर्स – विद्या भारती चिन्मया विद्यालय
रोबो मेनिया – एडीएल सनशाइन स्कूल
नृत्य नाटिका – जे.एच. तारापुर
लाइव फ्रॉम फिएस्टा – गुलमोहर हाई स्कूल
बियॉन्ड द फ्रेम – केपीएस गम्हरिया
हॉक आइड – हिल टॉप
ओवरऑल चैंपियन – विद्या भारती चिन्मया विद्यालय
रनर-अप – हिल टॉप स्कूल
फेस्ट को सफल बनाने में शिक्षक-इंचार्ज, छात्र-इंचार्ज, स्वयंसेवक, आईटी टीम, ऑफिस और सब-स्टाफ के योगदान की सराहना की गई। वरिष्ठ एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती शालिनी कुमार और कनिष्ठ एक्टिविटी इंचार्ज सुश्री पायल रॉय की उत्कृष्ट भूमिका के लिए विशेष प्रशंसा की गई।
