कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षकों का युक्तिसंगत समायोजन शुरू -कुलपति प्रो. (डा.) अंजिला गुप्ता की पहल

SHARE:

Jamshedpur: कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डा.) अंजिला गुप्ता ने छात्र संगठनों की मांगों और प्राचार्यों से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर विश्वविद्यालय के अधीन महाविद्यालयों में शिक्षकों का युक्तिसंगत समायोजन प्रारंभ कर दिया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अति आवश्यक विषयों में शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है, वहीं कुछ शिक्षकों को छात्रों की संख्या और शैक्षणिक आवश्यकता के आधार पर विविध महाविद्यालयों में तीन-तीन दिन के लिए कक्षाएं लेने हेतु अधिकृत किया गया है।

इस संबंध में कुल सचिव डॉ. पुरुषोत्तम सियाल द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा ने बताया कि यह कदम शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारु और संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ निरंतर मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें