कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह नवंबर में आयोजित होगा

SHARE:

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का बहुप्रतीक्षित छठा दीक्षांत समारोह नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर डॉ. अजिला गुप्ता की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में कुलपति ने दीक्षांत समारोह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चार सत्रों (2021, 2022, 2023 और 2024) के स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एक साथ उपाधियां प्रदान करना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से तैयारी पूरी करें ताकि समारोह को भव्य रूप से संपन्न किया जा सके।

बैठक में यह भी तय किया गया कि पीएचडी उपाधि धारकों को भी इस अवसर पर उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी विभागों के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को उपाधि एवं स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे।

चार सत्रों के प्रमाणपत्रों की तैयारी एवं हस्ताक्षर जैसी चुनौतियों पर गंभीर विमर्श करते हुए कुलपति ने परीक्षा विभाग को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और पदाधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment