सरायकेला, 1 अगस्त — कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अनुरंजन केस्टोपा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे। उनके आगमन पर एसडीपीओ कार्यालय परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत डीआईजी ने कार्यालय के सभागार में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, तथा जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक का प्रमुख उद्देश्य जिले में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करना था।
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
बैठक के दौरान डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकना थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि विलंबित कार्रवाई जनता के विश्वास को कमजोर करती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्यशैली में तत्परता लाएं।
सुधारात्मक कदम और पुलिसिंग में जवाबदेही पर ज़ोर
डीआईजी ने थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें तथा सामाजिक समन्वय के माध्यम से अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
