सरायकेला, 19 जून 2025 — सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कोलाबीरा रेलवे अंडरपास ब्रिज एक बार फिर जलमग्न हो गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।
बारिश के बाद अंडरपास बना झील, दो बसें फंसी
गुरुवार सुबह भारी वर्षा के कारण कोलाबीरा स्थित रेलवे अंडरपास में भारी जलजमाव हो गया। पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि अंडरपास पूरी तरह डूब गया। इस दौरान दो बसें जलभराव में फंस गईं, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद हाइड्रा मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। यह घटना सुबह के समय हुई जब रास्ते से बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यालय, स्कूल और अन्य जरूरी कार्यों से गुजर रहे थे।
आम लोगों और राहगीरों को हो रही भारी परेशानी
पुल के डूबने के कारण राहगीरों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को रास्ता बदलना पड़ा या घर लौटना पड़ा। कई वाहन चालक घंटों तक वैकल्पिक मार्ग ढूंढते नजर आए।
स्थानीय जिला पार्षद शंभू मंडल ने बताया कि
“यह कोई पहली बार नहीं है। हर बारिश के मौसम में यही हालात होते हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। प्रशासनिक लापरवाही और उचित जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण यह अंडरपास हर बार परेशानी का कारण बनता है।”
समस्या पुरानी, समाधान नहीं
कोलाबीरा रेलवे अंडरपास में जलजमाव की समस्या नवीन नहीं है। स्थानीय लोग वर्षों से इसकी शिकायत करते आ रहे हैं कि अंडरपास में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। हर वर्ष बारिश के दौरान यह पुल डूब जाता है, जिससे केवल आम जनता ही नहीं, बल्कि एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, और जरूरी सेवाओं में लगे वाहन भी प्रभावित होते हैं।
स्थायी समाधान की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और रेलवे विभाग से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक अंडरपास में पंपिंग सिस्टम या प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम नहीं लगाया जाता, तब तक हर बारिश के साथ यह समस्या बार-बार सामने आती रहेगी।