खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, ब्रीथ एनालाइजर से जांच के बाद सभी वाहन चालक मिले नशामुक्त

SHARE:

खरसावां, 1 अगस्त — सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देशानुसार खरसावां पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया।

इस अभियान का नेतृत्व खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने किया। जांच के दौरान मुख्य सड़क से गुजरने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की कागजात, हेलमेट और डिक्की की गहन जांच की गई। साथ ही, ब्रीथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से मदिरापान कर वाहन चलाने वाले चालकों की भी जांच की गई।

सभी वाहन चालक मिले नशामुक्त

इस अभियान के दौरान कोई भी चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए नहीं पाया गया, जो कि जागरूकता और यातायात नियमों के प्रति जनता की समझ को दर्शाता है। पुलिस ने इसे सकारात्मक संकेत मानते हुए जनता को धन्यवाद दिया।


थाना प्रभारी ने दी जानकारी और अपील

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह अभियान यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और सड़क पर लापरवाह व्यवहार को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की।

“हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता दे। सड़क पर अनुशासित व्यवहार से दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।” – गौरव कुमार, थाना प्रभारी, खरसावां

Leave a Comment