जमशेदपुर/खकड़ीपाड़ा, 14 जुलाई 2025:
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खकड़ीपाड़ा में बिरसा मेमोरियल क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय बिंदा नारायण सिंह जी की स्मृति में 23वीं एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें आसपास के कई गांवों की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी को आमंत्रित किया गया था, परंतु उनके अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सक्रिय नेता पंकज गोप ने उनकी ओर से कार्यक्रम में शिरकत की। उनके साथ पंचायत अध्यक्ष बुधुराम हेंब्रम भी मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में पंकज गोप ने विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “खेल समाज को जोड़ने का माध्यम है और युवाओं को नशे से दूर रखने का एक सशक्त तरीका भी। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है, जो भविष्य में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।“पंचायत अध्यक्ष बुधुराम हेंब्रम ने भी अपने उद्बोधन में आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक है।
प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे दिन ग्रामीण परिवेश में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। मैच के फाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें विजेता टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। उपविजेता टीम को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।बिरसा मेमोरियल क्लब के आयोजकों ने सभी आगंतुकों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को और भव्यता के साथ आयोजित करने की बात कही।